रेस-3 के हीरो नहीं सलमान, बल्कि विलेन है…तो अब हीरो कौन है जानें


मुम्बई: इन दिनों फिल्म रेस 3 को लेकर बहुत सी खबरे सामने आ रही है। सबसे ज्यादा चर्चा तो इस बात की थी कि फिल्म का हीरो कौन रहेगा। बीच में जब फिल्म से सलमान खान का नाम जोड़ा गया तो खबरे आ रही थी की फिल्म के हीरो सलमान है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।

अब फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने खुद कंफर्म कर दिया है कि फिल्म में सलमान खान नकारात्मकभूमिका में दिखाई देंगे। यानी की फिल्म में सलमान खान विलेन की किरदार में होंगे।अब मन में तो एक ही सवाल उठता है कि फिल्म का हीरो कौन होगा? हालांकि फिल्म रेस 3 के पहले के दो भाग की बात करे तो फिल्म में कोई भी प्रॉपर हीरो नहीं था। बल्कि सभी अपने अपने भूमिकानिभा रहे थे।

वैसे इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन व ऋतिक रोशन को भी एप्रोच किया गया था लेकिन ऋतिक ने फिल्म करने से मना कर दिया। वैसे आज कल कुछ ज्यादा ही अजीब हरकते कर रहे है।इससे पहले भी सुनने में आया था की ऋतिक ने अपने पिता की वजह से आंनद कुमार की बायोपिक फिल्म सुपर 30 को रिजेक्ट कर दिया है।

खेर वो जो भी हो लेकिन सुनने में आया है कि सलमान खान इस तरह का नेगेटिव भूमिका नहीं निभाना चाहते है लेकिन रेस 3 में यह नेगटिव भूमिका उन्हें बहुत कूल लगा व वह इसके लिए मना नहीं कर पाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post