योगीराज में विद्यालय खत्म करने की साजिश पार्ट 3


इलाहाबाद। मैं विद्यालय को बचाने में लगा हूं कि खत्म करने में अपनी राय बताएं ? हिंदू महिला इंटर कॉलेज की जमीन पर कौन कब्जा करना चाहता है और कौन उसको बचाने के लिए लगा है, इसका दस्तावेज आपको दे रहा हूं ।श्यामसुंदर पटेल जो शहीदों के नाम वसूली करता था और खुद विद्यालय में कब्जा करना चाहता था उसने अपनी फेसबुक वॉल पर जो लिखा , वह पढ़े ।

आख़िर क्यों यह भविष्यवाणी कर रहा है कि विद्यालय खत्म हो जाएगा ? और किस वजह से? क्या तालुकात है इसका उन लोगों से जो विद्यालय खत्म करना चाहते हैं ? अगर लालच का तालुकात नहीं तो फिर और क्या है ? शहीदों के नाम कुर्बान हो जाने की बात करता है सत्य पर चलने की बात करता है गांधी टोपी लगा कर महिलाओं के बीच में रसिया बना है आखिर क्या है सत्य है यह जाने ?।

आज से 2 साल पहले जब मैंने विद्यालय को बचाने के लिए प्रयास शुरु किया तो सबसे पहले सिविल इवैल्यूएशन फाउंडेशन जिसके तीन ट्रस्टी हैं उनमें से एक न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय ने सबसे पहला पत्र लिखा डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी ने हर समय मदद का आश्वासन दिया और पत्र लिखा इलाहाबाद के 50 लोगों ने विद्यालय बचाने की गुहार पर पत्र लिखा उनके नाम यहां पर दे रहा हूं ।

इसी के बाद पहली बार विद्यालय को बचाने की पहल शुरू हुई। इसके पहले ना विद्यालय ने ना किसी ने विद्यालय के नाम जमीन हो इस का प्रयास किया। ऐसा क्यों हुआ यह रहस्य है ? अब आप समझ सकते है कि मै कब्जे को रोकने का विद्यालय को बचाने मे लगा हू कि खत्म करने मे। शिक्षा विभाग, विद्यालय के लोग लैंड माफिया का गठजोड़ है और परदे के पीछे  सफेदपोश लोगों के चेहरे हैं जो मुंह में राम बगल में छुरी रखकर चल रहे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार विरेन्द्र पाठक की फेसबुक वाल से

Post a Comment

Previous Post Next Post