लुटेरों ने पत्नी के कपड़े उतारकर बनाया विडियो, बोले 20 लाख नहीं दिए तो विडियो वायरल


इलाहाबाद के धूमनगंज थाना के अंतर्गत राजरूपपुर पुलिस चौकी कालिंदीपुरम जागृति चौराहा के पास रहने वाले हृदय लाल प्रजापति के घर हुई लूट की बहुत बड़ी वारदात हृदय लाल प्रजापति ने बताया सुबह करीब 5:30 बजे जब वह बाथरुम में थे तब उनका बाहर कोई गेट खटखटाया जैसे ही प्रजापति ने गेट खोला गेट खोलने के बाद पांच से सात लोगों ने उन पर हमला किया और उनका मुंह दबाकर उनको उनके घर के अंदर ले गएऔर उनको उनके घर के किचन में बंद कर दिया किचन के बंद करने के बाद उनके 12 साल के बच्चे और पत्नी को बंदूक और कट्टे की नोक पर पूरे घर में लूटपाट की करीब पांच से सात लाख का गहना और 20000 नगद और चार प्लॉट की रजिस्ट्री का पेपर और कार की चाबी भी ले गए और जाते-जाते हृदय लाल प्रजापति के पत्नी का कपड़ा उतारकर  उनका वीडियो बनाया और यह भी कहा कि अगर 23 तारीख को 20 लाख रुपए नहीं दोगे तो मैं तुम्हारी बीवि का वीडियो वायरल कर दूंगा और तुम्हारे बीवी और बच्चों को जान से मार डालूंगा!

Post a Comment

Previous Post Next Post