हनीप्रीत और बाबा को रंगे हाथों पकड़ा था मैंने,पढ़िए पूर्व पति के 10 खुलासे


नई दिल्ली। राम रहीम की गिरफ्तारी के करीब महीने भर बाद मीडिया के सामने हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता आए. उन्होंने राम रहीम और हनीप्रीत को लेकर कई बड़े खुलासे किए. उन्होंने साफ कर दिया कि हनीप्रीत और राम रहीम के बीच अवैध संबंध थे. दोनों के बीच बाप-बेटी का रिश्ता तो कतई नहीं था.

1. 24 घंटे में साढ़े 23 घंटे तक हनीप्रीत राम रहीम के साथ रहती थी.
2. हनीप्रीत बाबा के कमरे में ही उसके साथ रहती थी. एक दिन दोनों को मैंने आपत्तिजनक हालत में भी देखा था. उनके बीच पिता-बेटी का रिश्ता नहीं था.

3. हनीप्रीत गुफा में बाबा के पास जाती थी और मैं बाहर खड़ा रहता था.

4. जेल के अंदर बैठा भी राम रहीम भी ताकतवर है.

5. मेरी जान को खतरा है. इस पीसी के बाद मेरे साथ कोई घटना हो सकती है.

6. मुंह बंद रखने के लिए मुझे धमकाया गया.

7. 2011 में राम रहीम ने मुझ जान से मारने की धमकी दी थी.

8. डेरे का हर फैसला हनीप्रीत लेती थी.

9. राम रहीम ने मेरी सारी संपत्ति जबरन छीन ली.

10. राम रहीम ने ही मेरी शादी हनीप्रीत से करवाई थी. और उसी राम रहीम की वजह से उसे हनीप्रीत से तलाक लेना पड़ा था.

Post a Comment

Previous Post Next Post