पंचकूला और सिरसा में आज तक की टीम पर डेरा समर्थकों का हमला,IT आफिस में लगाई आग

फोटो- ANI

पंचकुला। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी से यौन शोषण का दोषी करार दिया गया है. कोर्ट 28 अगस्त को उनकी सजा पर सुनवाई करेगा. इसके बाद पुलिस हिरासत में राम रहीम को सीधे कोर्ट से जेल ले जाया जा रहा है. राम रहीम को दोषी करार देते ही उनके समर्थक बेकाबू हो गए हैं. तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं.

पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद समर्थकों ने मीडिया पर भी हमला बोल दिया है. आजतक की टीम के साथ हाथापाई के साथ ही ओवी वैन को तोड़ दिया है. हरियाणा के कई शहरों की बिजली काट दी गई है. हालात को देखते हुए पंचकूला में सेना फ्लैग मार्च कर रही है. इसी बीच मनसा में डेरा समर्थकों ने दो वैन में आग लगा दी है.

डेरा समर्थकों का आक्रोश देखते हुए पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे हैं. कुछ जगहों पर डेरा समर्थकों ने पुलिस के जवानों को खदेड़ा भी है. बेकाबू भीड़ ने पंजाब में भी दो रेलवे स्टेशनों में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Post a Comment

Previous Post Next Post