रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। बतातें चलें कि जहाँ एक ओर 15 अगस्त के दिन को हम सभी भारतवासी आज भी अपनी आज़ादी के दिन के रूप में बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाते चले आ रहें हैं, क्योंकि यही वह तारीख़ है जब हम पूरी तरह अंग्रेजों की गुलामी से आज़ाद हुये थे और इसीलिए तब से लेकर आजतक स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व को हम सभी अपने कार्यालयों, घरों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अपने देश के राष्ट्रीय ध्वज को फहरा करके मनाते हैं।
तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर के चकबंदी कार्यालय मरकामऊ में विभागीय अधिकारियों ने किया राष्ट्रीय पर्व का तिरस्कार, किसी ने भी नही फ़हराया कार्यालय पर झंडा तिरंगा। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के सफीपुर स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का किया गया अपमान। छोटे- छोटे झंडे ज़मीन में गये गाड़े।
जहाँ एक ओर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर समस्त देशवासियों के लिए यह झंडा तिरंगा आन बान शान बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर यह सब क्या है?
Tags:
uttar pradesh


