विधायक की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण हेतु भेंट किये पौधे


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
सतरिख, बाराबंकी।जनपद बाराबंकी के कस्बा सतरिख स्तिथ राजीव मेमोरियल आदर्श विद्यालय में आज दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश शर्मा व जैदपुर के विधायक उपेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में विद्यालय प्रबंधन द्वारा अभिभावकों को पौधे वितरित किये गये। विद्यालय प्रबंधक के पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाये गये इस कदम को लेकर उपस्थित जनसमूह में चर्चा बनी रही।

प्रत्येक व्यक्ति इस कार्य के लिए विद्यालय परिवार को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित कर रहा था।इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा क्षेत्र दरियाबाद के विधायक सतीश शर्मा ने कहा कि पृथ्वी पर वृक्ष जीवन दायिनी शक्ति के रूप में विद्यमान हैं। बिना पेड़ों के जीवन संभव नही हो सकता, क्योंकि प्राणदायिनी ऑक्सीजन गैस इन्ही हरे-भरे पेंड़-पौधों से ही प्राप्त होती है।

उन्होंने विद्यालय प्रबंधक डी के शुक्ला को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर प्राइवेट विद्यालय संघ के उपाध्यक्ष अतुल दुबे, भाजपा हरख मंडल के महामंत्री आशुतोष अवस्थी, पूर्व प्रधान डियांतनगर सुनीत अवस्थी, पंडित कन्हैया लाल मिश्र, हरख शिक्षक संघ अध्यक्ष कुलदीप पटेल, प्रेम चंद वर्मा, समाज सेवी असगर अली, मो. उमर, राजेन्द्र वर्मा, अमरेश वर्मा, लाल बहादुर सिंह आदि सैकड़ों अभिभावक गण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post