विधायक ने पुष्प अर्पित कर किया मेले का शुभारम्भ


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
पूरेडलई, बाराबंकी। पं०दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर विकास खण्ड पूरेडलई में आज दिन सोमवार को प्रातः10 बजे क्षेत्रीय विधायक सतीशचन्द्र शर्मा द्वारा मॉ वीणापाणि की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर अन्त्योदय मेला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बीडीओ उमाशंकर सिंह, खंडशिक्षा अधिकारी रुद्रप्रताप यादव, विजय प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष प्रा०शि०संघ बाराबंकी ने मुख्य अतिथि को बुके प्रदान कर सम्मान किया। क०गा०आ०बा०वि० की वार्डेन वीना सिंह के कुशल निर्देशन में बच्चों ने सरस्वती वन्दना, वन्दे मातरम्, स्वागत गीत व घूमर गीत पर अद्भुत नृत्य प्रस्तुत किया।
यूपीएस कस्बाइचौली के बच्चों ने भी नृत्य गीत प्रस्तुत किया। दरियाबाद के विधायक सतीश शर्मा ने अपने सम्बोधन में पंडित दीनदयाल जी के बारे में बताया कि उन्होंने गरीबों शोषितों वंचितों के लिए आजीवन कार्य किया । उपस्थित समस्त लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप प्रताप सिंह ने किया। पं० दीनदयाल उपाध्याय जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनसामान्य को अवगत कराया। विभिन्न विभागों द्वारा अद्भुत प्रदर्शनी का स्टाल लगाये गये। इस मौके पर पूर्व प्रमुख दृगपाल सिंह, सुधीर सिंह, जगदीश मिश्र, प्रमोद सिंह, शिवकुमार सिंह, योगेंद्र मौर्य, हरिनारायण सिंह, रोहिणी सिंह, महेश सिंह, मो० शुऐब, नीरज त्रिवेदी, उमेश सिंह, उमेश मौर्य आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post