ब्लॉक स्तरीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।टिकैतनगर, बाराबंकी।
विकासखंड पूरेडलई में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरा ठाकुरान में किया गया।
      इस प्रतियोगिता में चार न्याय पंचायतों क़स्बा इचौली, सेमरी, उदईमऊ, चिर्रा की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पहला मैच सेमरी तथा दूसरा मैच उदई मऊ ने जीता। पुनः उदई मऊ व सेमरी के मध्य हुए फाइनल मुकाबले में उदई मऊ ने सेमरी टीम को करारी शिकस्त दी।

       कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि जगप्रसाद रावत ज़िला पंचायत सदस्य व रामकुमार सिंह प्रधान उदई मऊ ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के संमुख दीप प्रज्वलित कर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। समापन पुरस्कार वितरण ए बी आर सी जगदीश कुमार मिश्र, जगप्रसाद रावत डीडीसी, संजीव ब्लॉक ब्यायाम शिक्षक ने किया।

 इस अवसर पर कुलदीप सिंह, दिलीप पाठक, चंदन सिंह, सुरेंद्र, सुनील, राजकुमार, राकेश, अन्नू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में संजीव, अमृतलाल, उमेश मौर्य, उदय प्रताप, बृजेन्द्र सिंह व संचालन कार्य कुलदीप सिंह ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post