सीएम के जाते ही बनारस में व्यापारी की हत्या


वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय काशी प्रवास के उपरांत अधिकारियों पर नकेल कसने के बाद भी पीएम के संसदीय क्षेत्र में अपराधवृद्धी थमने का नाम नही ले रहा है ।सीएम के जाने के एक दिन बाद ही सोमवार की शाम वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के राजा दरवाजा क्षेत्र में बैग व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई तथा अपराधी फरार होने में कामयाब हो गए। बताया जाता है कि चौक थाना के राजा दरवाजा क्षेत्र में मोहन नामक व्यापारी के ऊपर कतिपय हमलावरों ने फायर झोंक दिया जिससे वह घायल होकर गिर गया और छटपटाने लगा।इस बीच हमलावर असलहे लहराते हुए फरार हो गए ।आसपास के लोग घायल व्यापारी को कबीरचौरा स्थित अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बारे में विस्तृत विवरण मिलने का इंतजार है।घटना की जानकारी मिलते ही जिले के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेने के बाद अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए अपने मातहतों को निर्देशित किया ।पुलिस ने घटनास्थल को घेर दिया है और प्रारंभिक छानबीन में जुट गई है।
वही व्यापारियों ने मौके पर पहुचकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है।मृत व्यापारी के परिवार में घटनाके बाद कोहराम मच गया है। अभी एक दिन पूर्व ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में क्राइम की समीक्षा बैठक की थी हाल के दिनों में अपराध के गिरते ग्राफ से राहत थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post