भगवान बाल गोपाल की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा में शामिल हुए शरद


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।रामनगर, बाराबंकी।
'हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की' कुछ इसी तर्ज पर आज बाराबंकी जनपद के क़स्बा रामनगर में कन्हैया के भक्तों ने भगवान श्याम सुंदर कन्हैया की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा निकाली।


आयोजकों द्वारा रामनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद अवस्थी को इस कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया।

अपने समर्थकों के आमंत्रण पर विधायक रामनगर पहुँचे। जहाँ पर सर्वप्रथम उनके द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की गई, तत्पश्चात वह अपने समर्थकों के साथ शोभायात्रा में शामिल होकर भगवान के सच्चे भक्तों की तरह उन्होंने जयकारे लगाये। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी विधायक के साथ भगवान की जय जयकार की और इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विधायक को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post