रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
बाढ क्षेत्र के ग्राम ढेखवा माफी के दर्जनो बाढ पीडितों ने तहसील मुख्यालय पर ग्राम प्रधान माता प्रसाद के नेतृत्व मे पंहुच कर उपजिलाधिकारी अजय कुमार सिंह को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसमे लेखपाल हरिप्रसाद सिंह पर आरोप लगाया गया कि वास्तविक रूप से बाढ प्रभावितो को बाढ राहत सामग्री न देते हुये बाढ राहत सामग्री का वितरण मनमाने ढंग से किया गया है।
उपजिलाधिकारी श्री सिंह ने तहसीलदार प्रवीन कुमार को प्रकरण की जांच सौपते हुये छूटे पात्र बाढ प्रभावितो को चिन्हांकित करके बाढ राहत सामग्री दिलवाये जाने के निर्देश दिये है। इस मौके पर शान्ती लाल, केशव, राम प्रताप, सुर्जलाल, बृजेश कुमार, मोहन लाल, कालू, सन्तोष, इन्द्रेश कुमार, राजिन्द्र, जोधे, सतीश,दिलीप, शिवम, कल्लो, इन्दारा, शीतला देवी, मीनादेवी, उर्मिला, धर्मा देवी, शीतला देवी,ननकी सहित तमाम महिलाये भी उपस्थित रहीं।

