क्षेत्र में वायरल बुखार से बढ़ी परेशानी


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
क्षेत्र में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ा। सरकारी अस्पतालों में डाक्टर व दवाएं न मुहैय्या होने से बुखार के पीडित मरीजों को झोला छाप डाक्टरों की शरण लेनी पड रही है।
तराई क्षेत्र के सनांवा, तेलवारी, भयापुरवा, कोठीडीहा, सिरौली गुंग, शेषपुर, टुटरू, सरदहा, परसा आदि गांवो मे दर्जनों बुखार से पीड़ित मरीज कस्बा बदोसरांय जैसे कस्बो में प्राइवेट उपचार कराते देखे जा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर रात में स्वास्थ्य सेवाएं नही उपलब्ध हो पाती हैं।

नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवाधाम में डाक्टर का आवास तक नही है, जिसके चलते डाक्टर अगर रूकना भी चाहे तो रूके कैसे। खजुरी, गोबरहा आदि स्वास्थ्य उपकेन्द्रो पर स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ रूकता तक नही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरौलीगौसपुर मुख्यालय पर स्टाफ़ है। एसडीएम, तहसीलदार आदि अधिकारियो के रूकने के कारण सी एच सी डाक्टर भी मिल जाते हैं और कभी-कभी यहां भी दर्द निवारक व बुखार की दवाओं का टोटा बना रहता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post