कवरेज इण्डिया स्पोर्ट डेस्क।
दर्शकों के सामने धमाकेदार एंट्री की चाहत दक्षिण अफ्रीका के मशहूर बॉडी बिल्डर सिफिसो लुंगेलो थाबेथेको मंहगी पड़ी. इससे न सिर्फ उनकी गर्दन टूटी, बल्कि जान भी गंवानी पड़ी. यह हादसा तब हुआ, जब जोशीले सिफिसो हवा में उलटी कलाबाजी खाते हुए दर्शकों के सामने अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाह रहे थे. दरअसल, सिफिसो 12 अगस्त को एक बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में पहुंचे थे. उन्होंने चीयर कर रही घरेलू भीड़ की तरफ अपनी मसल्स दिखाते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद 23 साल के यह बॉडी बिल्डर मैट पर पहुंचते हैं.
सिफिसो हवा में कलाबाजी (बैकफ्लिप) करते हुए जमीन पर खड़े होने की कोशिश करते हैं. लेकिन उनका यह दांव उल्टा पड़ा जाता है और वे अपने पैरों के बजाय सिर के बल जमीन पर गिरते हैं. इससे उनकी गर्दन टूट जाती है. उनके शरीर में कोई हरकत न देख वहां मौजूद लोग मदद के लिए दौड़ते हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया जाता है, लेकिन उनकी मौत हो जाती है.
Tags:
sport
