बाराबंकी। सांसद व विधायक ने वितरित की बाढ़ राहत सामग्री


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
 सांसद प्रियंका सिंह रावत लाव लश्कर के साथ बाढ प्रभावित गांव सनांवा अपराहन 3 बजे पंहुची जंहा मौजूद भाजपा नेता समर जीत सिंह विनोद अजय कुमार रावत आदि के साथ बाढ पीडितो का दुःख सुना और तहसील प्रशासन के अधिकारियो कर्मचारियो से वार्ता करके बाढ पीडित परिवारो की सूची बनाकर तत्काल बाढ राहत सहायता दिये जाने की बात कही। तहसीलदार प्रवीन कुमार ने बताया है कि सनांवा की सूची बनायी जा रही है।

जबकि कोठरी गौरिया करोनी और तेलवारी के बाढ प्रभावितो को 20 किलो चावल 10 किलो ऑटा 3 किलो अरहर की दाल एक किलो नमक एक तिरपाल एक मच्छरदानी 3 लीटर केरोसिन तेल एक पिपिया बिछाने की पन्नी कोठरी गौरिया के 765 परिवारो को विधायक दरियाबाद सतीश शर्मा ने वितरित कराया है । जबकि करोनी व तेलवारी के लगभग 500 परिवारो को सांसद प्रियंका सिंह रावत ने राहत सामग्री वितरित कराया है। एस डी एम अजय कुमार सिंह व तहसील दार ने बताया है कि बृहस्पतिवार को करोनी व तेलवारी के शेष बाढ पीडितो को राहत सामग्री वितरित की जायेगी। पूर्तिनिरीक्षक संजय कुमार तत्परता के साथ बाढ राहत केन्द्रो पर राहत सामग्री पंहुचवा रहे है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post