रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
तहसील प्रशासन सिरौलीगौसपुर द्वारा बाढ़ राहत केंद्र प्राथमिक विद्यालय मरौचा में सिरौली गुंग के 369 परिवारों व सरदहा ,परसा , ढकवामाफी के 287 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई।
वितरित की गई राहत सामग्री में 20 किलो चावल, 10 किलो आटा, 3 किलो अरहर दाल, 1 किलो नमक, 1 तिरपाल, 1 सामान्य पालीथिन, 1 मच्छरदानी, 1 पिपिया, 3 लीटर केरोसिन ऑइल का वितरण किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, तहसीलदार प्रवीण कुमार, नायब तहसीलदार सुशील कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags:
uttar pradesh

