विद्युत करंट लगने से हुई युवक की मौत


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर के ग्राम थाना डीह में आज सुबह बिजली का करंट लगने से एक गरीब युवक की जान चली गई।
      बतातें चलें कि करन धीमान पुत्र फूलचंद्र उम्र लगभग 19 वर्ष की आज सुबह 07:30 बजे घर से खाना खाकर बाहर निकल ही रह था कि हो रही बरसात के कारण उसका पैर फिसल गया। खुद
को चोट लगने से बचाने के लिए उसने दरवाज़े पर रखी टिन शेड में लगे खंभे को पकड़ लिया। दुर्भाग्य वश जिस खंभे को उसने जान बचाने के लिये पकड़ा, उसमें विद्युत केबिल द्वारा उतर रहे विद्युत करंट लगने से वह चिल्लाने लगा कि तभी वहीं पर मौजूद उसके चाचा ने उसे बचाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया ही था कि तभी उन्हें भी ज़ोरदार झटका लगा और वह दूर गिर गये। आखिर थोड़ी देर तक तड़पने के बाद करन अपनी जान से हाथ धो बैठा। करन बीपी वर्मा इंटर कालेज में 12 का छात्र था। उसके घर में तीन छोटे-छोटे भाई व माता-पिता हैं, जिनका करन की मौत से रो-रोकर बुरा हाल है।
       मौक़े पर पहुँची कोतवाली बदोसराय पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post