बिहार में बाढ़ से हादसा, सुपौल में हुई 4 लोगों की मौत, 65 लाख लोग प्रभावित


पटना। भारी बारिश ने देश के कई हिस्सों में भारी नुकसान पहुंचाया है. बिहार के सुपौल में बाढ़ के चलते हादसा हुआ है. सुपौल में बाढ़ में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई है. पिछले तीन दिन में अब तक बिहार में 45 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं लगभग 65.37 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही इस विनाशकारी बाढ़ ने असम और बंगाल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में लिया है. वहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. देश के बाकी हिस्सों से पूर्वोत्तर का रेल संपर्क टूट गया है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बादल फटने की दो घटनाओं में छह लोगों की जान चली गई. छह सैन्यकर्मियों समेत दस लोग लापता हैं.

बिहार में लगभग 65.37 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित
बाढ़ से बिहार के 12 जिलों के लगभग 65.37 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि अररिया सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि अररिया में 20, सीतामढ़ी में 6, किशनगंज में 5, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण और दरभंगा में तीन-तीन लोगों और मधुबनी में 1 व्यक्ति की मौत हुई है. किशनगंज, पूर्णयिा के तीन प्रखंड और कटिहार का एक प्रखंड बाढ़ की चपेट में है. इससे सड़कों को नुकसान पहुंचा है.

पूर्वोत्तर क्षेत्र की ओर आने वाली ट्रेनों को किया रद्द
इस बीच पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी प्रणव ज्योति शर्मा ने एक बयान में कहा कि रेलवे बोर्ड ने देश के विभिन्न हिस्सों से पूर्वोत्तर क्षेत्र की ओर आने वाली ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इन्हें 16 अगस्त 2017 को सुबह 10 बजे तक कटिहार या मालदा टाउन पहुंचना था. साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में पिछले 72 घंटों में भारी बारिश के कारण रेलवे परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार द्वारा ईसीआर के एक बयान में बताया गया कि 33 ट्रेनें रद्द कर दी गई है. 11 ट्रेनों की यात्रा पहले ही समाप्त कर दी गई.

पीएम मोदी ने हरसंभव मदद का दिया भरोसा
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्य के प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बाढ़ की स्थिति पर बात की और केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

असम और अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ की स्थिति विकट
असम में बाढ़ की स्थिति काफी गंभीर हो गई है. जहां 25 जिलों के लगभग 32 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. तीन और लोगों की इसमें जान चली गई, जिससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 18 तक पहुंच गई है. वहीं अरुणाचल प्रदेश में भी बाढ़ की स्थिति काफी विकट हो गयी है. कई जिलों में लगातार हो रहे भूस्खलन से सड़क यातायात बाधित हुआ है.


Post a Comment

Previous Post Next Post