इस फिल्म ने तोड़ दिया बाहुबली 2 का रिकॉर्ड, एक ही दिन में कर डाली ऐतिहासिक कमाई


कवरेज इण्डिया बालीवुड डेस्क। सुपरस्टार अजित कुमार की कमबैक फिल्म विवेगम ने रिलीज़ के पहले ही दिन सफलता के नये झंडे गाड़ दिए | यह फिल्म सिर्फ 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई और पहले ही दिन 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रही | अजित कुमार का पिछला सबसे बढ़िया रिकॉर्ड वेद्लम का था जिसने पहले दिन 15 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था | विवेगम में अजित कुमार के साथ साउथ की सुपर हॉट एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और अक्षरा हसन भी है, नेगेटिव रोल के लिए पहली बार साउथ में डेब्यू कर रहे विवेक ओबेरॉय ने शानदार अभिनय किया है | अब अजित कुमार की विवेगम से आगे रजनीकांत की कबाली है जिसने पहले दिन 21 करोड़ का बिज़नस किया था |

विवेगम के एक सीन में अजित कुमार



विवेगम तमिलनाडु में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई और इसके अलावा 300 स्क्रीन्स पर केरला में, 450 स्क्रीन्स पर तेलांगना में, इसके अलावा 160 स्क्रीन्स पर USA में, 500 स्क्रीन्स पर मलेशिया में रिलीज़ की गयी।अगर इस फिल्म की तुलना बाहुबली 2 से की जाये तो बाहुबली 2 पुरे वर्ल्ड में 9000 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज़ हुई थी और पहले दिन लगभग 45 करोड़ का कलेक्शन किया था, इस हिसाब से देखे तो विवेगम अगर 8000 स्क्रीन्स पर भी एक साथ रिलीज़ होती तो कम से कम 80 करोड़ से ज्यादा का बिज़नस करती पहले दिन।
आपको ये फिल्म कैसी लगी हमें निचे कमेंट बॉक्स में बताये और ऐसी खबरों के लिए हमारे चैनल को follow करना न भूले।

Post a Comment

Previous Post Next Post