कवरेज इण्डिया बालीवुड डेस्क। जिस तरफ दुनिया भर के सभी लोग सलमान खान की आने वाली फिल्म्स का इंतज़ार कर रहे हैं, वही दूसरी तरफ उनके कुछ फैन्स उनकी रीमेक फिल्म का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं…
जी हां, हम बात कर रहे हैं जुड़वा-2 की, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है… वैसे काफी लोगो को फिल्म का ये ट्रेलर पसंद आया है लेकिन सलमान खान के फैन्स ट्रेलर देख कर निराश भी हो गये हैं..
जुड़वा 2 का ट्रेलर
ट्रेलर की बात करें तो इसमें हर मसाला देखने को मिल रहा है, एक्शन सीन्स से लेकर भरपूर कॉमेडी और ग्लैमर के तड़के को डेविड धवन ने सही मात्रा में मिलाया है और ट्रेलर से आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि यह फिल्म आपको निराश नहीं करेगी..
एक बात जो लोगों को खटक सकती है वो यह है कि इस ट्रेलर में कही भी सलमान खान की एक झलक भी नहीं देखने को मिली…
जैसा कि सभी जानते है कि इस फिल्म में सलमान और करिश्मा कपूर का कैमियो है… हर किसी को उम्मीद थी फिल्म के ट्रेलर में सलमान की झलक जरुर देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
खैर हम यही कह सकते है कि इंतजार का फल मीठा होता है… बता दें कि सलमान का इस फिल्म में 2 मिनट का कैमियो है जोकि क्रेडिट रोल से पहले ही दिखेंगे मतलब की अगर आप फिल्म देखने जाएंगे और सलमान का इंतजार कर रहे होंगे तो भी आपको निराशा ही हाथ लगेगी क्योंकि सलमान फिल्म के आखिर में आएंगे…
Tags:
bollywood

