नई दिल्ली। टेस्ट में 9वें नंबर की बांग्लादेश टीम ने टेस्ट की पूर्व नंबर 1 और मौजूदा चौथे स्थान की टीम ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश की टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया पर यह पहली जीत है, इससे पहले बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ जिंबाब्वे, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को ही शिकस्त दी थी. टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश से हारने वाला ऑस्ट्रेलिया चौथा देश बन गया.
17 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया
इस मैच से पहले बांग्लादेश ने आज तक कभी ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में शिकस्त नहीं दी थी. साल 2000 में टेस्ट दर्जा मिलने के बाद बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा मैच को छोड़कर 4 मैच हुए थे, इन सभी मैचों में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था. ये जीत बांग्लादेश के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि 2003 में पहली बार बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेला था, इसके बाद से इन 17 सालों में पहली बार बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत हासिल की है.
Tags:
sport
