![]() |
प्रतीकात्मक |
सीतामढी: बुधवार से शुरू हुई बारिश ने जहां धान की रोपाई में किसानों की मदद की, वहीं जनजीवन को पटरी से उतार कर रख दिया है। बुधवार की रात व गुरुवार को दिन भर भीषण बारिश होती रही जो गंगा किनारे तथा टापू इलाकों में बसे लोगों के लिए आफत बन गई। जल निकासी के रास्तों के टूटने तथा न होने के कारण कई घर पानी से गिर गए और घरों में पानी घुसने लगा। इस कड़ी में कटरा पुलिस चौकी तथा उसके आसपास के निवासी दयाशंकर,कमला नाई, नन्दलाल आदि के घरों पानी घुस गया जिससे गरीबी में आटा गीला वाली कहावत चरितार्थ हो गई। कलातुलसी तालाब किनारे बसे विजयशंकर, धर्मेंद्र, जगदीश, चंद्रप्रकाश पांडेय के मकानों तथा दालानों, मड़हों में पानी घुस गया जिससे भूसा आदि सामान नष्ट हो गए। इसी तरह गोलखरा गांव में बनी नाली क्षतिग्रस्त होने से जलजमाव हो गया जो लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। कोनिया क्षेत्र के धनतुलसी गांव निवासी कैलाश सिंह का घर टापू में है भारी बारिश से उनका मकान पानी से चौतरफा घिर गया है। वहीं इसी गांव के मुंशी गौड़ वह राजू गुप्ता का कच्चा घर धराशाई हो गया जिससे यह लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गए हैं। डीघ विकास खण्ड क्षेत्र के बारीपुर गांव निवासी गुनीलाल हरिजन वह फिरोज अली का कच्चा घर भीषण वर्षा से गिर गया जो पीड़ित परिवार के लिए आफत बन गई है। बारीपुर गांव के ही निवासी मूलचंद,वंशराज हरिजन आदि के घर के आसपास का इलाका पानी निकासी न होने से जलमग्न हो गया। क्षेत्र के गड़ेरिया की बारी दलित बस्ती निवासी दूधनाथ व झुरू हरिजन का कच्चा खपरैल बारिश के कारण भरभराकर गिर गया जिससे दोनों परिवार बेघर हो गए। कोनिया के मवैयाथानसिंह के अतिबलशाहपट्टी में पार्वती पत्नी स्व. घनश्याम दुबे तथा भदरांव गांव के तालाब व नहर किनारे बसे मनीजर हरिजन के कच्चे घर का कुछ हिस्सा बारिस से भरभराकर गिर गया। वहीं भीखीपुर गांव के हरिजन बस्ती सहित कई बस्तियों में जलजमाव हो गया था जिसके निकासी को लेकर तनाव भी उत्पन्न था ग्राम प्रधान जटाशंकर मिश्र सुबह से बस्तियों में समस्या हल कराने में लगे रहे। वहीं मनोहरपुर गांव के यादव व ब्राह्मण बस्ती में जल निकासी न होने से पानी लग गया जो लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। क्षेत्र के फुलवरिया गांव में भी पाल बस्ती में निकासी न होने जलजमाव हो गया है। उक्त गांव के ग्राम प्रधान श्रवण दुबे,पंकज सिंह,रमेश सरोज,राजेन्द्र मिश्रा,धर्मा देवी,राहुल सिंह,सूर्यनारायण पांडेय,देवीप्रसाद यादव सहित पीड़ित लोगों ने प्रशासन से मदद की मांग की है।
Tags:
uttar pradesh