इलाहाबाद : ट्रिपल राइडिंग, गाड़ी के कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस न होने, गलत दिशा में गाड़ी चलाने, गलत पार्किंग, हेलमेट न पहनने, कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ाने आदि को लेकर बृहस्पतिवार को सिविल लाइन्स में एसपी ( ट्रैफिक ) कुलदीप सिंह के नेतृत्व में जोरदार अभियान चलाया गया. पूरे सिविल लाइन्स को चारो ओर से अभियान दल के सदस्यों ने घेर लिया, जिससे किसी को भागने का मौका न मिले.
इस दौरान चौराहे पर एलसीडी लगाकर जागरूकता अभियान भी चलाया गया और बताया गया कि नियम के खिलाफ काम के क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं. इस दौरान काफी संख्या में गाड़ियों का चालान किया गया और कई गाड़ियों को दस्ते ने उठवाकर थाने तक पहुंचा दिया. यूँ कहें कि काफी अरसे बाद ऐसा अभियान चलाया गया. यदि इस तरह का अभियान चलता रहे तो न तो जनता को दिक्कत होगी और न ही प्रशासन को. एसपी ( ट्रैफिक ) ने कहा कि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सबका सहयोग बहुत ही जरूरी है.
इसके लिए गणमान्य लोग और व्यापारी बन्धुओं से भी सहायता ली जाएगी. हम 18 स्थानों पर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. हमलोगों के पास काम ज्यादा है इसलिए इसमें सबका सहयोग अपेक्षित है. हमारा उद्देश्य किसी को दिक्कत पहुंचाना नहीं है . सड़कों पर भैंस के चलने और इससे होने वाली दुर्घटना के सम्बन्ध में कहा कि इस पर भी ध्यान है. प्राथमिकता के आधार पर इसे भी नियोजित किया जाएगा. प्रदूषण फ़ैलाने वाले वाहनों पर भी मोटर वेहिकल नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
Tags:
allahabad

