ट्रिपल तलाक की वकालत करने वाले ये खबर जरूर पढ़ें, चौथी पत्नी को दिया तलाक, पांचवी शादी की तैयारी



कवरेज इण्डिया वेब डेस्क: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में ट्रिपल तलाक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने शादी के महज 25 दिन बाद अपनी चौथी पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया. पीड़ित पत्नी ने थाने पहुंचकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई. उसका आरोप है कि उसका पति उसे तलाक देकर पांचवी शादी की तैयारी कर रहा है.

मामला फरीदाबाद की जनता कालोनी का है. जहां रहने वाले शाहिद खान ने 25 दिन पहले ही यूपी में बरेली के आंवला क्षेत्र की रहने वाली नूरी उर्फ नूरबानो से शादी की थी. यह शाहिद की चौथी शादी थी. दोनों के बीच प्रेम हुआ और दोनों ने अदालत में जाकर शादी कर ली. अब शादी के महज पच्चीस दिन बाद शाहिद ने उसे ट्रिपल तलाक दे दिया है.

नूरी की मानें तो शाहिद की पहली पत्नी की ट्यूमर से मौत हो गई थी. जबकि तलाक देने के बावजूद अपनी दूसरी पत्नी को अपने घर में रख रहा है. तीसरी पत्नी उसके पड़ोस में रहती है, जिससे उसका तलाक तो हो गया, लेकिन तलाक के बाद भी उन दोनों के बीच संबंध हैं.

नूरी ने बताया कि शादी के 15 दिन बाद ही शाहिद ने उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया था. वह उसका शारीरिक शोषण करने लगा था. फिर उसने अचानक सोमवार की देर शाम नूरी को तीन बार तलाक कहकर घर से बाहर कर दिया. पीड़िता के मुताबिक शाहिद ने उसे कहा कि वह कहीं दूसरी जगह जाकर पांचवी शादी कर रहा है.

शाहिद नूरी के परिवार को रोजाना धमकी भी दे रहा है.पीडि़ता की मानें तो तलाक के बाद से वह उसे दिल्ली के एक कोठे पर बिठाने की धमकी भी दे रहा है. नूरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से न्याय की गुहार लगाई है.


पीड़िता की भाभी सीमा खान की मानें तो शाहिद उनके परिवार को लगातार टॉर्चर कर रहा है. ट्रिपल तलाक को खत्म किए जाने की पैरवी करते हुए सीमा ने कहा कि महिलाओं के जीवन को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छा कदम उठाया है. सीमा ने उनके परिवार को न्याय दिलवाने की मांग की है. फिलहाल, इस मामले पर पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

Post a Comment

Previous Post Next Post