
अक्सर आपने देखा होगा की लोगों को बैठे बैठे पैरों को हिलाने की आदत होती हैं। कई लोगों नर्वसनेस के कारण भी अपने पैर हिलाने लगते हैं तो कई लोग में मस्ती में पैर हिलाते रहते हैं। लेकिन आपको बता दे की पैर हिलाने की आदत ख़राब हैं। इससे कई तरह की बिमारियों हो सकती हैं। आईये आपको बताते हैं पैर हिलाने से क्या क्या होता हैं।
– कई बार आपने देखा होगा कि जब हम लेटते हैं या बैठते हैं तो पैर हिलने लगते हैं ये रेस्टलेस सिंड्रोम के कारण भी हो सकता हैं इसमें पैरों का हिलना, उनमें सुई चुभने जैसा एहसास होना, खुजली आदि लक्षण होते हैं।
– कभी-कभी इस समस्या से प्रेग्नेंट महिलाओं को भी प्रेग्नेंसी के आखिरी तीन महीनों में गुजरना पड़ता है। लेकिन डिलवरी के एक महीने बाद इस समस्या से उन्हें निजात मिल जाती है।
Tags:
ajab gajab