
नई दिल्ली। श्री लंका की टीम में एक क्रिकेटर था. सनथ जयसूर्या. वन-डे में 32 और टेस्ट में 40 का एवरेज. क्रिकेट खतम हुआ और कुछ वक़्त बाद राजनीति में आ गया।
सनथ जयसूर्या का क्रिकेट का जीवन भयानक तरीके से सक्सेसफुल रहा लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ़ में स्टेबिलिटी की कमी रही।
तीसरी पत्नी ने जयसूर्या को छोड़ दिया और देश के एक बड़े बिज़नेसमैन से शादी कर ली. इन्हीं ने ये आरोप लगाया है कि जयसूर्या ने इनका एक ‘प्राइवेट वीडियो’ लीक कर दिया है।
रिवेंज पॉर्न यानी एक ऐसा प्राइवेट वीडियो जो आपका एक्स पार्टनर आपसे अलग होने के बाद इन्टरनेट पर डाल देता है. ये वीडियो आपको शर्मिंदा करने के मकसद से डाला जाता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार जयसूर्या पर भी ऐसा ही आरोप लगा है. वीडियो में कई प्राइवेट सीन हैं इसलिए उसे यहां दिखाया नहीं जा सकता। इस बारे में जयसूर्या की ओर से किसी भी तरह की सफाई अभी तक नहीं आई है।
Tags:
ajab gajab
