![]() |
रेड एफएम के इस कार्यक्रम में एसपी सिटी डॉ. विपिन टांडा खुद आरजे के रूप में मौजूद थे। इनसेट में नंबर। |
इलाहाबाद. किसी लड़की का मोबाइल नंबर सार्वजनिक होने पर उसे किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उसके पास किस तरह की कॉल और मैसेज आते हैं। सोसायटी में उसका रिएक्शन कैसा होता है, इसका पता लगाने के लिए इलाहाबाद शहर में एक अनोखा इवेंट हुआ। 93.5 रेड एफएम की ओर से 13 अप्रैल को भूमिका नाम की एक लड़की का नाम और मोबाइल नंबर शहर के करीब 200 सार्वजनिक स्थानों पर लगवाया। उसके बाद भूमिका के साथ बीते एक हफ्ते में क्या-क्या हुआ, ये जानकर लोग हैरान रह गए। हालांकि, इसमें एसएसपी इलाहाबाद की भी सहमति ली गई थी। रेड एफएम के इस कार्यक्रम में एसपी सिटी डॉ. विपिन टांडा खुद आरजे के रूप में मौजूद थे।
आगे पढ़िए बातचीत में भूमिका ने क्या कहा...
Q-नंबर सार्वजनिक करके आप समाज और खासतौर से लड़कियों और महिलाओं को क्या संदेश देना चाहती थीं?
A- ये रेड एफएम का प्रोग्राम था, जिसका मकसद उन लड़कियों को मजबूत बनाना है, जो आए दिन इस तरह से हैरेशमेंट की जाती हैं।
Q-पोस्टर लगने के कितने देर बाद कॉल आनी शुरू हुई?
A-आई एम सरप्राईजड, करीब तीन घंटे बाद ही कॉल आने गई।
Q-कॉल करने वाले क्या-क्या कहते थे?
A-फोन करने वाले पहले रियलिटी चेक करते हैं, फिर ऊटपटांग की बातें करते हैं।
Q-इन सात दिनों में आपके पास कितनी कॉल आयी होंगी?
A- करीब 50 से 60 कॉल्स आयीं लेकिन मैन सात-आठ कॉल ही अटेंड कर पायी।
Q-किस समय ज्यादा फोन कॉल्स आते थे?
A-एनी टाइम, रात में 9.30 बजे तक लोग कॉल और वल्गर मैसेज आते थे।
Q-इनमें से क्या कोई ऐसी कॉल भी आई जिसने आपको कुछ सजेस्ट किया हो?
A-जी बिल्कुल आई थी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के राहुल पवार की कॉल आई थी। उन्होंने मुझे सजेस्ट किया था कि आपका नम्बर यहां लिखा हुआ है, आप चाहे तो पुलिस में शिकायत कर सकती हैं।
Q-रोहित के अलावा कोई और ऐसी कॉल आई क्या?
A-हां, कोई पुलिस स्टेशन से फोन आया था, डिटेल्स पूछा, मैंने मना कर दिया।
Q-अच्छा अब ये बताइए कि आखिर भूमिका है कौन?
A-जी, मैं आरजे भूमिका वर्मा हूं। 93.5 रेडएफ के कार्यक्रम ‘बजाते रहो’ करती हूं।
Q-आप कहां से हैं?
A-लखनऊ से।
Q-परिवार में कौन-कौन हैं?
A- पिता प्रभात वर्मा बिजिनेसमैन हैं और मां अनुराधा वर्मा हाउस वाइफ हैं। बड़ी बहन प्राची वर्मा इंजीनियर हैं, जो नोएडा में एक कम्पनी में आईटी ऑफिसर हैं।
Q-आपने कहां तक पढ़ाई की है?
A-रामस्वरूप कॉलेज, लखनऊ से बीटेक किया है।
Q-रेडियो से कब से जुड़ी हैं?
A-करीब 10 महीने से।
Q-इलाहाबाद कब आना हुआ?
A-10 दिन पहले, इससे पहले लखनऊ रेडियो सिटी में करीब 10 महीने काम किया।
Q-क्या वास्तविक जीवन में आपको इस तरह की घटना से रूबरू होना पड़ा कभी?
A-यहां आने के बाद फेसबुक एकाउंट में फेक आईडी से रिक्वेस्ट आई थी।
Q-क्या हुआ था?
A-एक लड़की का नाम और फोटो थी। उसे एक्सेप्ट करते ही इतने वल्गर फोटोज और मैसेज आए कि मैं शॉक्ड हो गई। अंत में उसे ब्लॉक कर दिया।
A-अभी तक तो नहीं की, आगे देखेंगे।
क्या कहती है पुलिस
-एसपी सिटी डॉ. विपिन टांडा ने बताया कि किसी भी लड़की का नंबर सार्वजनिक हो जाने पर उसे बहुत दिक्कत होती है। इसलिए हमने इस तरह की घटनाओं पर त्वरित एक्शन प्लान बनाया है, जिसका असर आने वाले दिनों में आम जनता को दिखेगा।
साभार:dainikbhaskar.com
Tags:
allahabad

