जवानों को सलाम: तिवारी बोले, MCD पर जीत सुकमा शहीदों को समर्पित

जवानों को सलाम: तिवारी बोले, MCD पर जीत सुकमा शहीदों को समर्पित

दिल्ली नगर निगम चुनावों में भाजपा को जीत हासिल हुई है और कांग्रेस -आप की हालत पस्त हो गई है। आप दूसरे स्थान पर है और कांग्रेस 26 में सिमट गई है। जहां एक ओर आप ने इस हार का ठिकरा ईवीएम पर फोड़ा है वहीं, कांग्रेस के अजय माकन ने भी इस हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराते हुए इस्तीफा दे दिया है। लेकिन भाजपा इस जीत से बहुत खुश है और इस जीत का श्रेय मोदी को दे रही है। मनोज तिवारी ने दिल्ली में भाजपा की इस जीत को सुकमा के शहीदों के समर्पित की है। तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें हार के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए। 
इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने भी इस्तीफा दे दिया है। अल्का लांबा ने भी विधायक पद से इस्तीफे देने की पेशकश की है। आप नेता आशुतोष ने भी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का मसला उठाया। उन्होंने कहा कि एमसीडी में भाजपा 10 साल से है, एक भी ऐसा काम गिना दें जो भाजपा ने किया हो। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे। जबकि, आप नेता भगवंत मान ने कहा कि ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है, हमे अपने अंदर झांकना चाहिए।
ईवीएम पर सवाल उठाना गलत, हार स्वीकार करनी चाहिए- योगेंद्र
कभी केजरीवाल के सहयोगी रहे और स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने कहा कि ईवीएम पर सवाल उठाना गलत है। ईवीएम से छेड़छाड़ करके लोकतंत्र को कमजोर करने के 'आप' के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे सवालों से ही लोकतंत्र कमजोर होता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की एक न्यूनतम मर्यादा होती है कि अगर आपकी हार हो तो आपको विनम्रता के साथ हार स्वीकार कर लेनी चाहिए।

जवानों को सलाम: तिवारी बोले, MCD पर जीत सुकमा शहीदों को समर्पित
हारने वाला कहता है कि ईवीएम खराब है- शीला दीक्षित 

ईवीएम पर आप के सवाल उठाए जाने पर दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने कहा कि चुनाव आयोग और सरकार को दुविधा दूर करनी चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि जो हारता है वो कहता है कि ईवीएम खराब है, जो जीतता है वो कहता है कि ईवीएम ठीक है। उन्होंने कहा, हमें आक्रामक चुनाव प्रचार करना चाहिए था। मैंने प्रचार इसलिए नहीं किया कि उनसे किसी ने प्रचार के लिए कहा ही नहीं।   
गौरतलब है कि एमसीडी चुनावों के आज आ रहे परिणामों में भाजपा एक बार फिर सत्ता पर काबिज होती दिख रही है। आप दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर नजर आ रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post