
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लिए है। गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल 10 मुकाबले में शुक्रवार को नाबाद 71 रन की मैच विजयी पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। गंभीर ट्वेंटी-20 में यह उपलब्धि हासिल करने वाले ओवरऑल 13वें और चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
35 वर्षीय गंभीर के अब 229 मैचों से अब 6023 रन हो गए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 93 रन का है। गंभीर से आगे डेविड हसी (6097), ल्यूक राइट (6296), रोहित शर्मा (6321), विराट कोहली (6677), सुरेश रैना (6739), ड्वेन स्मिथ (6776), शोएब मलिक (6909), कीरोन पोलार्ड (7122), डेविड वॉर्नर (7203), ब्रैड हॉज (7338), ब्रैंडन मैकुलम (7638) और क्रिस गेल (10089) हैं।
35 वर्षीय गंभीर के अब 229 मैचों से अब 6023 रन हो गए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 93 रन का है। गंभीर से आगे डेविड हसी (6097), ल्यूक राइट (6296), रोहित शर्मा (6321), विराट कोहली (6677), सुरेश रैना (6739), ड्वेन स्मिथ (6776), शोएब मलिक (6909), कीरोन पोलार्ड (7122), डेविड वॉर्नर (7203), ब्रैड हॉज (7338), ब्रैंडन मैकुलम (7638) और क्रिस गेल (10089) हैं।
बता दें कि केकेआर ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया। केकेआर ने 161 रनों का लक्ष्य 16.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। कप्तान गौतम गंभीर 71 रन बनाकर नॉटआउट लौटे, जबकि उथप्पा ने 59 रनों की पारी खेली।
Tags:
sport