
इलाहाबाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 303 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों को यूनिवर्सिटी अपने 41 विभागों और विषयों के लिए भरेगी।
प्रमुख विभागों/ विषयों का विवरण (रिक्तियों की दृष्टि से)
हिंदी एंड मॉडर्न इंडियन लैंग्वेजेज (21), फिजिक्स (19),लॉ (11)
पॉलिटिकल साइंस (11), मैथमेटिक्स (11) , केमिस्ट्री (26)
इंग्लिश एंड मॉडर्न यूरोपियन लैंग्वेजेज (14), ज्योग्राफी (08)
संस्कृत, पाली, प्राकृत एंड ओरिएंटल लैंग्वेजेज (16), फिलॉस्फी (12)
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन/ कंप्यूटर साइंस (19) , जूलॉजी (17)
हिंदी एंड मॉडर्न इंडियन लैंग्वेजेज (21), फिजिक्स (19),लॉ (11)
पॉलिटिकल साइंस (11), मैथमेटिक्स (11) , केमिस्ट्री (26)
इंग्लिश एंड मॉडर्न यूरोपियन लैंग्वेजेज (14), ज्योग्राफी (08)
संस्कृत, पाली, प्राकृत एंड ओरिएंटल लैंग्वेजेज (16), फिलॉस्फी (12)
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन/ कंप्यूटर साइंस (19) , जूलॉजी (17)
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री हो। नेट में पास हो। इंजीनियरिंग विषयों के लिए एमई/ एमटेक की डिग्री जरूरी।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 6000 रुपये होगा।
आवेदन शुल्क : 1000 रुपये। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये। इसका भुगतान आरटीजीएस या एनईएफटी से करना होगा।
रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे : 12 मई तक
Tags:
carrier