इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 303 पदों पर नौकरियां

Image result for jobs open

इलाहाबाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 303 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों को यूनिवर्सिटी अपने 41 विभागों और विषयों के लिए भरेगी।

प्रमुख विभागों/ विषयों का विवरण (रिक्तियों की दृष्टि से)
हिंदी एंड मॉडर्न इंडियन लैंग्वेजेज (21), फिजिक्स (19),लॉ (11)
पॉलिटिकल साइंस (11), मैथमेटिक्स (11) ,  केमिस्ट्री (26) 
इंग्लिश एंड मॉडर्न यूरोपियन लैंग्वेजेज (14), ज्योग्राफी (08)
संस्कृत, पाली, प्राकृत एंड ओरिएंटल लैंग्वेजेज (16), फिलॉस्फी (12)
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन/ कंप्यूटर साइंस (19) , जूलॉजी (17)

योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री हो। नेट में पास हो। इंजीनियरिंग विषयों के लिए एमई/ एमटेक की डिग्री जरूरी।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 6000 रुपये होगा।
आवेदन शुल्क : 1000 रुपये। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये। इसका भुगतान आरटीजीएस या एनईएफटी से करना होगा।
रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे : 12 मई तक 

Post a Comment

Previous Post Next Post