IPL 10: बुरी तरह हार के बाद विराट को अब इस बात का डर, आज हारे तो...

IPL 10: बुरी तरह हार के बाद विराट को अब इस बात का डर, आज हारे तो...
आईपीएल इतिहास में पिछले 10 साल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। 49 रन के स्कोर पर पूरी टीम धराशाही होने के बाद कप्तान विराट कोहली बेहद ही खराब मूड में दिखे थे। पूरी टीम का कोई भी प्लेयर दहाई अंक तक स्कोर नहीं कर सका।

इस हार के बाद बैंगलोर की टीम अभी भी सदमे में दिख रही है, क्योंकि विराट की टीम के समक्ष एक और समस्या खड़ी हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंगलोर टीम की लगातार हार का सिलसिला बढ़ता ही चला जा रहा है। यदि अब बैंगलोर मैच हार गई तो टॉप 4 में पहुंचना नामुमकिन हो जाएगा।

आज हारी तो टॉप-4 से बाहर हो जाएगी बैंगलोर
पिछले साल आईपीएल-9 में कोहली की टीम ने आखिरी के 5 मैचों में 4 जीत हासिल करके शानदार तरीके से में फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई थी। लेकिन हर बार ऐसे कमाल को दोहराना उनके जैसे खिलाड़ी के लिए भी आसान नहीं है। खुद कोहली ने कुछ दिन पहले ये कहा था कि बार-बार ऐसे पलटवार की उम्मीद करना सही नहीं हैं। इसलिए आज वह किसी भी हालात में मैच जीतना चाहेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post