CM योगी की तीसरी कैबिनेट बैठक आज, हो सकते हैं कई महत्वपूर्ण फैसले



लखनऊ: यूपी की योगी सरकार की आज तीसरी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। ये हैठक बेहद अहम रहने वाली है। योगी की बैठक करीब 5 बजे से लखनऊ के लोक भवन में शुरू होगी।

एक महीने के अंदर तीसरी बार योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री की ये बैठक है। योगी मंत्रियों से काम का बयौरा मांग सकते हैं। वहीं, पहली 2 बैठकों में कई अहम फैसलों के बाद इस मीटिंग से भी उम्मीदें हैं। उम्मीद है कि आज की इस बैठक में अहम और बड़े फैसेले लिए जा सकते हैं।

वहीं खबरों की मानें तो बैठक के एजेंडा में प्रदेश के अहम तबादले शामिल हैं। अब तक एक जिले में पिछले 6 साल से जमे अफसर और 1 मंडल में 10 साल से जमे अफसर हटाये जाते रहे हैं, लेकिन कैबिनेट के सामने इस बाबत जो प्रस्ताव पेश होगा उसके मुताबिक जिलों में अफसरों की तैनाती की मियाद घटाकर 5 साल और मंडलों में 7 साल की जा सकती है। ऐसे में कयास लगाा जा रहा है कि तबादलों को लेकर सरकार अहम फैसला करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post