डा दिनेश कुमार त्रिपाठी, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/उमरे की भावभीनी विदाई



इलाहाबाद :उत्‍तर मध्‍य रेलवे के मुख्‍य वाणिज्‍य प्रबन्‍धक डा. दिनेश कुमार त्रिपाठी को वाणिज्‍य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उत्‍तर मध्‍य रेलवे प्रधान कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान भावभीनी विदाई दी गयी। ज्ञात हो कि  डा. दिनेश कुमार त्रिपाठी का चयन रेल दावा प्राधिकरणभोपाल में मेम्बर टेक्निकल के पद पर हुआ है और डा. त्रिपाठी दिनांक 20.04.2017 को रेल सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर रेल दावा प्राधिकरणभोपाल में मेम्बर टेक्निकल का पद ग्रहण करेंगे।
इस अवसर पर अपने सम्‍बोधन में श्री त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके सहयोग के लिए धन्‍यवाद दिया और आगे भी इसी प्रकार से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में मुख्‍य परिचालन प्रबन्‍धक श्री डी के सिंह ने श्री त्रिपाठी का माल्‍यार्पण किया और उनको आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। 
 डा0 त्रिपाठी 1984 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) के अधिकारी हैं। श्री त्रिपाठी का जन्म एवं शिक्षा-दीक्षा इलाहाबाद में हुई। इन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बी.काम. एम.ए.(अर्थशास्त्र) एल.एल.बी. एवं पी.एच.डी. (अर्थशास्त्र) की उपाधि प्राप्त की तथा इसके पश्चात् इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ही लगभग 06 वर्षों तक अर्थशास्त्र विभाग में अध्यापन का कार्य भी किया।
इन्होंने अपनी रेल सेवा का प्रारम्भ नागपुर मण्डल में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के पद से किया एवं तत्पश्चात् विभिन्न महत्वपूर्ण पदों जैसे मुख्य महाप्रबंधक/मध्य क्षेत्रकन्टेनर कारपोरेशनमुख्य परिचालन योजना प्रबंधक/ उत्तर मध्य रेलवेमुख्य वाणिज्य प्रबंधक/भाड़ा विपणन/ उत्तर मध्य रेलवेमुख्य वाणिज्य प्रबंधक/खान पान एवं यात्रीसेवा/उत्तर मध्य रेलवे आदि महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए रेलवे की सेवा में अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय योगदान दिया है। अपनी सेवा के दौरान रेल प्रशासन की ओर से इन्हें प्रशिक्षण हेतु एन्टवर्पबेल्जियम भी भेजा गया।
इस अवसर पर मुख्‍य वाणिज्‍य प्रबंधक/खानपान एवं यात्री सेवा, मुख्‍य वाणिज्‍य प्रबंधक/एफ एम, उपमुख्‍य वाणिज्‍य प्रबंधक/यू टी एस, मुख्‍य वाणिज्‍य प्रबंधक/दावा, वरिष्‍ठ वाणिज्‍य प्रबंधक/खानपान एवं सहायक वाणिज्‍य प्रबंधक/खानपान उपस्थित थे। समारोह का संचालन श्री वी के द्विवेदी, सहायक वाणिज्‍य प्रबंधक/खानपान द्वारा किया गया ।   

Post a Comment

Previous Post Next Post