मदरसा में युवती से रेप करता रंगे हाथों मौलवी गिरफ्तार



रौतारा: रौतारा क्षेत्र के राजवाडा़ पंचायत स्थित चांपी दारुल होदा मदरसा के लगभग 50 साल के मौलवी को बीस वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करते ग्रामीणों ने रंगेहाथ दबोच लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले मौलवी की जमकर धुनाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर लिया और युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के भाई के लिखित बयान पर मौलवी सह अमदाबाद क्षेत्र के मालदीपुर निवासी अताउर रहमान के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। युवती के भाई ने अपने बयान में कहा कि मौलवी को कुछ लोगों ने उसके उसकी बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। लोगों के हल्ला करने पर आरोपी ने युवती को धमकी देते हुए मदरसा से भगा दिया।

ग्रामीणों को जब लड़की ने बताया कि मौलवी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया है तब लोगों ने मौलवी को पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया। कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी की। सुबह होने पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर लिया। मौलवी ने लड़की के साथ दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की है। वह युवती के साथ शादी करने को तैयार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद युवती को कोर्ट में बयान के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ जल्द ही आरोप पत्र दाखिल कर उसे जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post