योगी सरकार का बड़ा फैसला, अखिलेश की स्मार्टफोन योजना रद्द साथ ही...



लखनऊ। यूपी में योगी सरकार को आज एक माह पूरा हो गया है। इस एक माह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई बडे फैसले लिए हैं। मंगलवार रात भी योगी सरकार ने कई बडे फैसले लिए। योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव की स्मार्टफोन स्कीम को रद्द कर दिया है।

इसके अलावा योगी ने 600 से ज्यादा दागी पुलिसवालों के तबादलें कर दिए हैं। साथ ही केन्द्र की मेक इन इंडिया की तर्ज पर मेक इन यूपी अभियान चलाने का फैसला भी लिया है।

अखिलेश की स्मार्टफोन स्कीम रद्द:
ज्ञातव्य है कि अखिलेश सरकार ने पिछले वर्ष दिसंबर में स्मार्टफोन स्कीम लॉन्च की थी। अब योगी सरकार ने इस स्कीम को रद्द कर दिया है। ज्ञातव्य है कि अखिलेश की स्मार्टफोन योजना के लिए अब तक करीब 1.4 करोड़ लोगों ने आवेदन दिया था।


इस योजना का लाभ उन्हीं छात्रों को दिया जाना था जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो, दसवीं पास कर चुके हों और परिवार की आय पांच लाख से कम हो।

कैबिनेट बैठक में लिए ये फैसले:
योगी आदित्यनाथ ने कल कैबिनेट की बैठक भी ली। इस बैठक में योगी सरकार ने गोरखपुर एयरपोर्ट का नाम बदलकर योगी गोरखनाथ एयरपोर्ट करने का फैसला लिया है। साथ ही आगरा एयरपोर्ट का नाम दीन दयाल एयरपोर्ट करने का निर्णय भी लिया है।

यूपी में बीस नए कृषि विज्ञान सेंटर बनाने का फैसला हुआ। गोरखपुर में चिडिय़ाघर बनाने को मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा 1 महीने में सरकारी संपतियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का ऐलान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post