अभी अभी: सीएम योगी ने लिया एक्शन, यूपी में 626 दागी पुलिसकर्मियों का तबादला



लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर अवांछनीय तत्वों से संबंध रखने वाले 626 दागी पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवांछनीय तत्वों से संबंध रखने के आरोप में चिन्हित किए गए पूरे प्रदेश में 626 पुलिसकर्मियों का दूसरे जिलों में तबादला कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि 626 पुलिसकर्मी चिन्हित किए गए जिनमें से 338 को जोन एवं परिक्षेत्र स्तर पर तथा 288 पुलिसकर्मियों को मुख्यालय स्तर से स्थानान्तरित किया गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश की सत्तारुढ़ बीजेपी सरकार ने अवांछनीय तत्वों से संबंध रखने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित करने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। उन्हीं निर्देशों के क्रम में यह कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post