ब्युरो रिपोर्ट कवरेज इण्डिया।
सोशल मीडिया पर आज योग गुरू बाबा रामदेव के एक्सीडेंट की खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उनके मौत की सूचना दी जा रही है,साथ ही एक फोटो भी वायरल की गई है जिसके माध्यम से ये दावा किया गया है कि बाबा राम देव की मृत़्यु एक कार दुर्घटना में हो गई। एक जिम्मेदार न्यूज चैनल होने के नाते 'कवरेज इण्डिया' अपने दर्शकों को बताना चाहता है कि ऐसी किसी भी खबर पर न तो भरोसा करें और ना ही ऐसी न्यूज को आगे फारवर्ड करें, ये सिर्फ औऱ सिर्फ अफवाह है।बाबा रामदेव ने खुद इस खबर का खंडन करते हुए कहा है कि 'ये खबर पूरी तरह से फेक व बे बुनियाद है मैं पूरी तरह से स्वस्थ व सुरक्षित हूं'।बता दें कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन,कादर खान, राजपाल यादव आदि की फर्जी पोस्ट वायरल हो चुकी हैं जिसको कइयों ने सच भी मान लिया था
Tags:
national
