इलाहाबाद : नवाबगंज थाना क्षेत्र के जूड़ापुर गांव में दो सगी बहनों से रेप व उनके मां-बाप समेत चारों की हत्या किए जाने के चौथे दिन गुरुवार सुबह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य घटनास्थल पहुंचे। डिप्टी सीएम ने मृतक व्यवसायी मक्खनलाल की बेटी रंजना व बेटे रंजीत से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि इस प्रकरण में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। गांव में करीब एक घंटे रहे डिप्टी सीएम ने गांववालों से भी बातचीत की।
जूड़ापुर गांव में गुरुवार सुबह डिप्टी सीएम सीधे रंजना व रंजीत से मिले। भाई-बहन ने सीओ की भूमिका पर भी सवाल उठाए। डिप्टी सीएम ने कहा कि अब तक तीन सिपाही व इंस्पेक्टर नवाबगंज को संस्पेंड किया जा चुका है। उन्हें भरोसा दिलाया कि सीओ की भूमिका की जांच कराई जाएगी। इसके अलावा अगर और कोई भी उच्चाधिकारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रंजना व रंजीत ने नौकरी, सुरक्षा व शहर में आवास की मांग की। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे प्रकरण की जानकारी वह शासन को देंगे। जो भी संभव होगा, मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह रंजना व रंजीत के दुख में साथ हैं।
Tags:
allahabad

