मेष( Aries): आज नए अवसर आज आपको मिल सकते हैं, लेकिन आप न तो उन्हें हाथों-हाथ स्वीकार करें और न ही हाथों-हाथ इनकार करें। धैर्य से विचार करें, जानकारी जुटाएं और फिर फैसला करें। आज समय का सही उपयोग करें। आज के दिन की सफलता के लिए घर मे प्रातः कपूर आरती करे
वृष(Taurus): अपने करियर की स्थिति को सजाने-संवारने और बेहतर बनाने का आज आपको काफी अच्छा मौका मिल सकता है। आज हर किसी से संबंध बना कर रखें ध्यान रखे कोई कभी भी काम आ सकता है। आज के दिन की सफलता के लिए देवी मंदिर मे कमल का पुष्प अर्पण करे ।
मिथुन(Gemini): आज आप अपने सभी जरूरी काम दोपहर तक निपटा लें। उसके बाद जहां आपके प्रयासों में अड़चन आएगी वहां आपके शत्रु और विरोधी भी सामने खड़े हुए नजर आएंगे। आज आपको किसी न किसी बात की चिंता सताएगी । आज के दिन की सफलता के लिए तुलसी जी मे जल का अर्ध्य दे और परिक्रमा करे
कर्क(Cancer): आज सहज ही सारा कार्यसिद्ध हो जाएगा। अचानक ही क्रोध मे आ सकते हैं, जरूरी है आप ठंडे दिमाग से काम ले। आज अपने व्यक्तिगत जीवन पर सोच-विचार करने की भी जरुरत महसूस होगी । आज के दिन की सफलता के लिए किसी कन्या के पाँव छू कर दिन की शुरुआत करे
सिंह(Leo): ग्रहों का संकेत यह है कि आज भाग्य आज आपका साथ देगा। किसी लाभदायक कार्य के सिद्ध हो जाने से मन प्रसन्न हो सकता है। आज सकारात्मक सोचें और काम करने का तरीका बदल लें बस, फिर देखिए सब ठीक ठाक ही होगा। आज के दिन की सफलता के लिए काग देवता को खीर खिलाये
कन्या(Virgo): समय आ गया है, जब आपको यह तय करना होगा कि आप जीवन में क्या करना चाहते हैं। यदि आप किसी पेचीदा और कठिन काम को करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, तो उसमें सफलता मिलनी निश्चित है। आज के दिन की सफलता के लिए गौ माता को पालक खिलाये
तुला(Libra): आज बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है। आज होने वाली कोई महत्वपूर्ण बातचीत आपको एक स्पष्ट संकेत दे सकती है कि आपके भविष्य की दिशा क्या होगी। दिल और दिमाग आज अलग अलग बातें कर सकते हैं।आज के दिन की सफलता के लिए हरे मूंग भगवान गणेश जी को अर्पण करके दिन की शुरुआत करे
वृश्चिक(Scorpio): आज आपकी मेहनत से सभी काम सरलता से बनते नजर आएंगे। आपसे जो गलती हो जाए उसे विनम्रता से स्वीकार करें। आज आप दूसरों के विवाद-झंझट या झगड़े में फंसने से बचें तो अच्छा है। आज के दिन की सफलता के लिए माँ दुर्गा की आरधना करके दिन की शुरुआत करे
धनु(Sagittarius): आज कड़ी मेहनत से आपके दिन भर के काम पूरे हो सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण नई परिस्थितियां बन सकती है। उनसे आपको लाभ होगा। जो सकारात्मक होता नजर आए, उसे आप फिलहाल किसी और को न बताएं।आज के दिन की सफलता के लिए सूर्य भगवान को गुड़ और इलायची मिला जल अर्ध्य प्रदान करे ।
मकर(Capricorn): आज आप अपने हर कामकाज में पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी रखें। जो भी करें, उस पर उंगली उठाने का मौका किसी को न दें। आज आप किसी काम को, लेकर बहुत उतावले हो सकते हैं लेकिन सावधान रहें अति उत्साही होने से आपको नुकसान भी हो सकता है।आज के दिन की सफलता के लिए माता संतोषी की पूजा करके दिन की शुरुआत करे।
कुंभ(Aquarius): आज कुछ नए अवसर सामने आ सकते हैं। ये अवसर कुछ घटनाओं के रूप में होंगे और आपको उनमें से अपने लिए आगे बढ़ने का मौका ढूंढना पड़ेगा ।।कामकाज की स्थिति लाभदायक सिद्ध होगी। के दिन की सफलता के लिए माता के मंदिर मे कमल का पुष्प अर्पण करे ।
मीन(Pisces): आज का दिन निश्चित तौर पर व्यस्तता भरा हो सकता है। आज अगर कोई काम थोड़ा भी रुक जाए तो हताश होने की जरूरत नहीं है। किसी नए तरीके से प्रयास करने पर वह अटका काम बन सकता है। आज के दिन की सफलता के लिए किसी अपंग व्यक्ति को एक समय का भोजन करवाये
Tags:
dharm karm
