आनंद लिंक/कृष्ण कुमार मिश्र।
जंघई/मीरगंज/इलाहाबाद। (जौनपुर) थाना करौर गांव मे शनिवार दोपहर दो बजे कुऐ मे गिरे बछडे को निकालने के चक्कर मे कुऐ मे उतरे एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत जहरीली गैस से हो गयी एक की हालत गंभीर बताई गयी कुए मे पानी भर कर लोगो को बाहर निकाला गया गंभीर हालत मे इलाज के लिए मछलीशहर व मुगरा भेजा गया जहा डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया एक का इलाज इलाहाबाद मे चल रहा है मौके पर एसडीएम मछलीशहर पहुच गये।
करौर गांव मे प्रेमचन्द्र चौहान के घर के बगल कुआ है जिसका उपयोग नही होता प्रेमचन्द्र का पालतु सांड दिन मे दो बजे गिर गया यह देख आनन फानन मे प्रेमचन्द्र के दोनो लडके अश्वनी (40) व श्रवण (35) कुए मे उतर गये उन्हे कुछ देर तक बाहर न निकलने पर प्रेमचन्द्र के भाई मुलचनद्र का पुत्र अरुण(17) वह भी कुए मे उतर गया तो वह भी बेहोश हो गया यह देख पडोसी राम बहादुर पटेल(40) भी कुए मे उतर गया और वह भी बेहोश हो गया वह पानी से बाहर निकला तो ग्रामीणो ने रस्सी के सहारे खींच लिया इसको तत्काल इलाज के लिए इलाहाबाद भेज दिया गया बाकी तीनो पानी मे डुब गये ग्रामीणो ने काफी मशक्कत की पर सफलता नही मिली सुचना पर पहुचे मीरगंज एसओ योगेनद्र सिंह ने होण्डा इंजन चलवा कर कुए मे पानी भरवाया तो तीनो लोग उतरा कर दिखने लगे तो ग्रीमाणो ने निकाला चार बजे अरुण चौहान को मुगराबादशाहपुर व अश्ननी व श्रवण को मछलीशहर भेजा गया जहा चिकित्सको ने तीनो को मृत घोषित कर दिया। एसडीएम मछलीशहर डा बिश्राम यादव मौके पर पहुचकर पीडीत परिवार को ढाढसा दिलाया तथा शासन से हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।
Tags:
allahabad
