लखनऊ: बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती सहित 13 अन्य नेताओं पर आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा चलाने का आदेश दे दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उमा भारती ने मीडिया से रूबरू हुई। उमा भारती ने कहा कि यह कोई साजिश नहीं थी बल्कि सबकुछ खुल्लम-खुल्ला था। साथ ही कहा कि राम मंदिर के लिए उन्हें जो करना पड़े वो करेंगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो अयोध्या, गंगा, तिरंगा के लिए कोई भी सजा भुगतने को तैयार हैं।
फैसले के बाद उमा भारती ने अपने इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस जमकर हमला किया। उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस को उनका इस्तीफा मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि वो आज रात अयोध्या जा रही हैं। यहां वो रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगी।
Tags:
lucknow
