खुशखबरी: जौनपुर होकर मुंबई जाने वाली ट्रेन का उद्घाटन 20 को, सांसद केपी सिंह दिखाएंगे हरी झंडी

फाइल फोटो


इलाहाबाद/जौनपुर। जौनपुर वासियों की मांग जौनपुर से मुम्बई के लिये ट्रेन चलाने की मांग को रेल मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। यह ट्रेन 20 अप्रैल को गाजीपुर रेलवे स्टेशन से चलेगी जहां रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा झण्डी दिखाकर रवाना करंेगे।
यह ट्रेन गाजीपुर से औड़िहार, केराकत होते हुये जौनपुर जंक्शन (भण्डारी स्टेशन) पर दोपहर 1 बजे पहुंचेगी। यहां पर जौनपुर के सांसद डा. केपी सिंह हरी झण्डी दिखाकर आगे के लिये रवाना करेंगे। ट्रेन गाजीपुर सिटी लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस है जो जफराबाद, मड़ियाहूं, जंघई, प्रयाग, इलाहाबाद होते हुये मुम्बई जायेगी। मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2 बजे मछलीशहर के सांसद राम चरित्र निषाद आगे के लिये रवाना करेंगे।

इस आशय की जानकारी देते हुये जेड.आर.यू.सी.सी. दिल्ली रेलवे के सलाहकार सदस्य इं. कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू व डी.आर.यू.सी.सी. रेलवे लखनऊ मण्डल के सलाहकार सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ने समस्त जनपदवासियों से दोपहर 1 बजे भण्डारी रेलवे स्टेशन पहुंचकर मुम्बई जाने वाली नयी ट्रेन का स्वागत करने की अपील किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post