मानवता की सारी हदें पार, प्रेमी जोड़े के नंगा कर चौराहे पर घुमाया



बांसवाड़ा | बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के शंभूपुरा गांव में मानवीयता को शर्मसार करने देने वाली घटना सामने आई है। दो दिन पहेलव युवक-युवती को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया और चौराहे पर दोनों के साथ मारपीट की। यह कृत्य किसी और ने नहीं बल्कि युवती के परिजनों ने ही किया। कलिंजरा थानाधिकारी रवींद्र सिंह ने बताया कि गांव के ही युवक-युवती प्रेम प्रसंग के चलते करीब पंद्रह दिन पहले गांव छोड़कर भाग गए थे।

इससे खफा युवती के परिजनों ने दोनों की खोजबीन की। 16 अप्रेल को दोनों को गुजरात के पास से पकड़कर गांव लाया गया, जहां युवती के परिजनों ने दोनों को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया और बीच चौराहे पर मारपीट की। इस दौरान कई ग्रामीण दोनों को घेरे खड़े रहे लेकिन किसी ने रोका-टोका नहीं। मंगलवार को वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस रात में शंभूपुरा गांव पहुंची। वहां लड़की और उसके परिजन और रिश्तेदारों के घरों पर ताले लटके थे और सभी गांव से गायब थे।

पुलिस ने पीडि़त युवक व उसके पिता को पूछताछ के लिए कलिंजरा थाने ले आई| पुलिस गांव पहुंची तो वहां पहले तो युवक के परिजनों ने इसी तरह की वारदात नहीं होने से इनकार कर दिया। इसके बाद जब पुलिस ने विश्वास में लिया तो युवक ने पूरी आपबीती सुनाई| पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर रात युवक को अस्पताल ले जाया गया, यहां उसका मेडिकल कराया गया। सरपंच कैलाश से पूछताछ की गई तो उसने पूरी वारदात को स्वीकारा|

Post a Comment

Previous Post Next Post