अब वात्सल्य अस्पताल में टेली- मेडिसिन सुविधा भी उपलब्ध, डा० नरेश त्रेहान करेंगें उद्घाटन

Image result for vatsalya hospital allahabad

 इलाहाबाद  विश्व प्रसिद्ध हृदय शल्य चिकित्सक डाॅ0 नरेश त्रेहान, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मेदान्ता-द-मेडिसिटी, गुड़गांव, एवं हृदय रोग विभाग, के वरिश्ठ निदेषक डाॅ0 रजनीष कपूर एवं डाॅ0 मनीश बंसल का आगमन आगामी 22 अप्रैल दिन षनिवार को वात्सल्य हास्पिटल में हो रहा है। डाॅ0 नरेश त्रेहान द्वारा वात्सल्य हाॅस्पिटल, इलाहाबाद में टेली-मेडिसिन सुविधा का उद्घाटन किया जायेगा एवं हाॅस्पिटल में भ्रमण एवं मरीजों का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात् रोटरी क्लब इलाहाबाद नार्थ एवं वात्सल्य हाॅस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘‘दिल से दिल तक’’ विशय पर एक व्याख्यान का आयोजन उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (एन.सी.जेड.सी.सी.) में किया गया है। जिसमें रोटरी क्लब नार्थ के अध्यक्ष श्री अनुपम टंडन जी,  श्री आकाश पुरी जी एवं सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।
वात्सल्य हाॅस्पिटल के निदेषक डाॅ0 नीरज अग्रवाल ने यह बताया कि इस विशिष्ट अवसर पर इलाहाबाद नर्सिंग होम एवं प्राइवेट डाॅक्टर्स वेलफेयर ऐसोसिएषन के अध्यक्ष डाॅ0 अवनीष सक्सेना, डाॅ0 आलोक मिश्रा के सहयोग तथा वात्सल्य हाॅस्पिटल इलाहाबाद के सौजन्य से ‘‘हृदय रोग एवं उनके उपचार’’ विशय पर होटल कान्हा ष्याम में एक षैक्षिक संगोश्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें मेदान्ता के वरिश्ठ निदेषक डाॅ0 रजनीष कपूर एवं डाॅ0 मनीश बंसल तथा श्री अभिजीत कुमार (प्रमुख जनरल मार्केटिंग मैनेजर, मेदान्ता) तथा इलाहाबाद मण्डल के चिकित्सक हिस्सा लेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post