अर्द्धसैनिक बलों को चाहिए 179 असिस्टेंट कमांडेंट, आवेदन 5 मई तक

Image result for अर्द्धसैनिक बलों

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 'सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्जामिनेशन, 2017' के जरिए असिस्टेंट कमांडेंट के 179 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इस परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2017 को किया जाएगा। इससे देश के चार अर्द्धसैनिक बलों- बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के लिए भर्तियां की जाएंगी। पदों को पाने की इच्छुक महिलाएं और पुरुष परीक्षा के लिए 5 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों से संबंधित योग्यता, वेतनमान और आयु आदि जानकारियां इस प्रकार हैं :

अर्द्धसैनिक बलों के अनुसार रिक्तियों का विवरण
  • बीएसएफ, पद : 28
  • सीआरपीएफ, पद : 65
  • सीआईएसएफ, पद : 23
  • एसएसबी, पद : 63

योग्यता
-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।
-बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
-एनसीसी का 'बी' या 'सी' सर्टिफिकेट होने पर चयन में वरीयता दी जाएगी।

आयु सीमा
-01 अगस्त 2017 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष।
-अधिकतम आयु सीमा में एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट मिलेगी। यह छूट ओबीसी उम्मीदवारों के लिए तीन वर्ष होगी।

न्यूनतम शारीरिक मापदंड
  • कद (पुरुष) :165 सेंटीमीटर
  • कद (महिला) : 157 सेंटीमीटर
  • वजन (पुरुष) : 50 किलोग्राम
  • वजन (महिला) : 46 किलोग्राम
  • सीना (सिर्फ पुरुष) : बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फुलाने पर 86 सेंटीमीटर

चयन प्रक्रिया
-योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे।
-पहले प्रश्नपत्र की जांच में सफल होने वाले उम्मीदवारों के ही दूसरे प्रश्नपत्र की जांच की जाएगी।
-लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए दोनों प्रश्नपत्रों में अलग-अलग सफल होना होगा। यानी हर प्रश्नपत्र में एक न्यूनतम अंक हासिल करना होगा। इस अंक सीमा का निर्धारण आयोग करेगा।
-परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट देना होगा।
-शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों को 150 अंक के साक्षात्कार में शामिल होने का मौका मिलेगा।
-अंतिम चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
-परीक्षा का आयोजन पटना, अहमदाबाद, रायपुर, इलाहाबाद, जयपुर, रांची, बरेली, चंडीगढ़, शिमला, देहरादून, लखनऊ, दिल्ली, नागपुर और मुंबई सहित देश के 41 शहरों में किया जाएगा।

पहले प्रश्नपत्र का प्रारूप-यह प्रश्नपत्र कुल 250 अंकों का होगा। इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
-प्रश्न जनरल मेंटल एबिलिटी, जनरल साइंस, करंट इवेंट ऑफ नेशनल एंड इंटरनेशनल इंपोर्टेंस, इंडियन पॉलिटी एंड इकोनॉमी, इंडियन हिस्ट्री और इंडियन एंड वर्ल्ड ज्योग्राफी पर आधारित होंगे।
-बहुविकल्पीय प्रश्नों का गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

दूसरे प्रश्नपत्र का प्रारूप
-दूसरा प्रश्नपत्र कुल 200 अंकों का होगा। इसमें जनरल स्टडीज, निबंध और कॉम्प्रिहेंशन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
-इस प्रश्नपत्र में निबंध को अंग्रेजी या हिंदी में लिखना होगा। लेकिन प्रेसी राइटिंग, कॉम्प्रिहेंशन और अन्य प्रश्नों का उत्तर केवल अंग्रेजी में देना होगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • 100 मीटर दौड़ : महिलाओं को यह दौड़ 18 सेकेंड में और पुरुषों को 16 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
  • 800 मीटर दौड़ : पुरुषों को यह दौड़ 3 मिनट 45 सेकेंड में और महिलाओं को 4 मिनट 45 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
  • लंबी कूद : पुरुषों को 3.5 मीटर और महिलाओं को 3 मीटर की दूरी कूदकर पार करनी होगी। इसके लिए तीन मौके मिलेंगे।
  • शॉट पुट : 7.26 किलोग्राम वजन के गोले को 4.5 मीटर की दूरी तक फेंकना होगा। यह परीक्षा सिर्फ पुरुषों के लिए है।

आवेदन शुल्क
-200 रुपये। इसका भुगतान नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।
-इसके अलावा एसबीआई की शाखाओं में पे-इन-स्लिप से नगद भुगतान भी किया जा सकता है।
-एससी, एसटी और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए 'ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर वेरियस एग्जामिनेशन ऑफ यूपीएससी' लिंक पर क्लिक करें।
-यहां क्लिक करने पर आपको 'सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज एग्जामिनेशन' का लिंक 'नोटिस संख्या 08/2017-सीपीएफ' दिखाई देगा।
-अब ऊपर की तरफ मेन्यू बार में दिए गए 'उम्मीदवारों के लिए दिशा-निर्देश' पर माउसओवर करें।
-यहां दिए गए डिटेल्ट इंस्ट्रक्शन फॉर फिलिंगअप ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करें। क्लिक करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड होगा। इससे ध्यान से पढ़ें।
-अब पुराने वेबपेज पर आएं। यहां 'पार्ट-1 रजिस्ट्रेशन' के लिए 'क्लिक हियर फॉर पार्ट-1' ऑप्शन पर क्लिक करें।
-अगले वेबपेज पर ऑनलाइन निर्देशों को पढ़ने के बाद 'हां' बटन पर क्लिक करें।
-अब खुलने वाले फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को दर्ज करके 'कंटिन्यू' बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के पूरा होने पर रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त होगी।
-अब 'पार्ट-2 रजिस्ट्रेशन' के 'क्लिक हियर फॉर पार्ट-2' लिंक पर जाएं। यहां रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्म तिथि दर्ज कर 'सब्मिट' बटन पर क्लिक करें।
-'पार्ट-2 रजिस्ट्रेशन' के दौरान फॉर्म में अन्य विवरणों को दर्ज करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फिर फॉर्म में पासपोर्ट साइज के फोटो और सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करें।
-अंत में फॉर्म में दर्ज जानकारियों को जांचने के बाद 'मैं सहमत हूं' बटन पर क्लिक करें। इस फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भी रख लें।

महतवपूर्ण तिथियां
-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 05 मई 2017 (शाम 6:00 बजे तक)
-आवेदन शुल्क के नगद भुगतान की अंतिम तिथि : 04 मई 2017
-लिखित परीक्षा का आयोजन : 23 जुलाई 2017

अधिक जानकारी यहां
फोन : 011-23385271/ 23381125/ 23098543

Post a Comment

Previous Post Next Post