रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर की ब्लॉक दरियाबाद की ग्राम पंचायत दनापुर (नेवली) में बने अम्बेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की माली हालत एकदम ख़राब हो गई है। स्वास्थ्य केंद्र को देखने से यह बिल्कुल नही लगता कि यहाँ कभी भी किसी मरीज़ का इलाज किया गया होगा। शायद इलाज़ तो तब किया जाता जब इसका उदघाटन आदि हुआ होता।
जब इस विषय में गांव वालों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जबसे यह स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है तब से लेकर आज तक इसमें कोई अधिकारी या कर्मचारी नही आया। ग्रामीणों ने गेट के सामने कूड़ा करकट के ढेर लगा रखे हैं। अंदर भी सारी खिड़कियाँ व दरवाज़े टूटे हुए हैं।
इसी स्वास्थ्य केंद्र के बगल में ग्राम सभा का सचिवालय बना हुआ है जो कि इससे भी ज़्यादा गंदा है। सचिवालय में ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर रखा है। प्रधान व सेक्रेटरी ने आज तक न तो कब्जा हटवाया है और न ही इसकी साफ़ सफ़ाई करवायी है।
ग्राम प्रधान से जब इस विषय में बात की गई तो उन्होंने सारा दोष सरकार पर मढ़ दिया।
Tags:
uttar pradesh
