पूर्व केंद्रीय मंत्री के गाँव सिरौलीगौसपुर में नए उपजिलाधिकारी ने संभाली कमान


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।बतातें चलें कि जनपद बाराबंकी  वैसे भी कई कारणों से महत्वपूर्ण जनपद माना जाता है, क्योंकि सूफी संत हाज़ी वारिसअली शाह की दरगाह देवां शरीफ़ हो चाहे महादेवा हो या फ़िर अलौकिक अद्वितीय वृक्ष पारिजात हो, सबकी अपनी अलग-अलग पहचान व इतिहास रहा है। इतना ही नही जनपद के कई व्यक्तियों ने देश की राजनीति व प्रशासनिक सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसी क्रम में सिरौलीगौसपुर के बेनी प्रसाद वर्मा ने भी देश की राजनीति में अपनी व जनपद बाराबंकी की अलग पहचान बनायी है। जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी ने कई तहसीलों में तैनात उपजिलाधिकारियों का तबादला किया है। जिसमे सिरौलीगौसपुर भी शामिल है।

      नवागत उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ने पदभार संभालने के तुरंत बाद पत्रकारों के साथ बैठक करके सहयोग की अपील की है और उन्हें यह विश्वास दिलाया है कि सही ख़बर के लिए पत्रकारों को उनका सहयोग मिलता रहेगा। बैठक में राममनोरथ रावत, अंकित गुप्ता, सचिन गुप्ता बाल गोविन्द वर्मा, जयशंकर पांडेय, धर्मेंद्र वर्मा, दिनेश पांडेय, राजेश द्विवेदी, ओमकार अवस्थी, मखाना देवी, लक्ष्मण आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post