बाराबंकी के बाद अब लखनऊ में छा गईं कनक



बाल गोविन्द वर्मा
बाराबंकी।ले पर्दे पर शानदार अभिनय करने वाली सुप्रसिद्ध अभिनेत्री कनक यादव किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं।......
जी हां कट एक्शन कैमरा आज की आवाज में यूपी की राजधानी लखनऊ गोमती नगर में इंदिरा डैम के पास हो रही रब्बा इश्क ना होवे फ़िल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग बेचैन दिखे। बताते चलें की रियल इंटरटेनमेंट बैनर के तले बन रही फिल्म रब्बा ना होवे की शूटिंग में अभिनेत्री कनक यादव राधा का रोल प्ले कर रहीं हैं जबकि भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला मोहन का किरदार निभा रहे हैं। इन दोनों पर लखनऊ में गोमती नगर वाटर पार्क में गाना फिल्माया गया....... फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रमोद शास्त्री गौतम सिंह अभिनेत्री रितु सिंह के साथ फिल्म यूनिट कलाकार उपस्थित रहे...
फिल्म अभिनेत्री कनक यादव ने Sony Sahara One कलर्स जैसे धारा चैनलों पर कई धारावाहिकों में शानदार अभिनय किया है । उन्होंने दूरदर्शन चैनल के लिए मशहूर नैंसी सीरियल में बॉलीवुड के चर्चित फिल्म अभिनेता रजा मुराद की बेटी का रोल भी प्ले किया था। फिल्म रब्बा इश्क ना होवे की शूटिंग बाराबंकी सतरिख लखनऊ सहित कई क्षेत्रों में हो रही है जिसमें  राधा का शानदार किरदार निभा रही कनक यादव सोशल साइट्स मीडिया पर छाई हुई हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post