विकाश मिश्र।
-डीएम,एसएसपी व आला अधिकारी रहे मौजूद
-योगी सरकार करायेगी उच्चस्तरीय जांच
-घटना पर गृहमंत्री की पैनी नजर
-सीओ व इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की उठी मांग
-पुलिस द्वारा 5000रू लेकर छोड़ देने की हुई चर्चा
इलाहाबाद: नवाबगंज ब्यूरो। नवाबगंज थाना क्षेत्र के जूडापुर करनाई गांव में रविवार की देर रात्रि एक ही परिवार के चार लोग की हत्या व दुष्कर्म पर आज यूपी के स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।उनके साथ डीएम संजय कुमार,एसएसपी शलभ माथुर मौजूद रहें।स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें संत्वना दी।और कहा कि दोषियों पर जल्द से जल्द ठोस कार्रवाही होंगी।वही पीडित परिवार की मागों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इनके बेटे रंजीत व बेटी बबिता को मुख्यमंत्री राहत कोष तथा कृश्क बीमा दुर्घटना योजना के तहत आर्थिक मदद दी जाएंगी।उन्होंने बताया कि इनकी बेटी बबिता अगर दवाखाना खोलने की इच्छुक होगी तो प्रधानमंत्री जन धन औषधि से 2लाख 50हजार की आर्थिक व दवाओं में 15%प्रतिशत की छूट दी जाएंगी।व दो असलहे के लाइसेंस अबिलंम्ब निर्गत किया जाएगा। इनकी सुरक्षा का विशेष प्रबंध होगा।तथा इनके गांव से हटकर आवास की अलग व्यवस्था की जाएंगी।उन्होंने कहा कि इस प्रकरण पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह की पैनी नजर है।तथा दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।उनके साथ भाजपा के पूर्व विधायक प्रभाशंकर पाण्डेय,कन्हैयालाल पाण्डेय,जिला पंचायत सदस्य गुडडू शर्मा,राजेश द्विवेदी,प्रधान आशीष लाला,आनंद मुखिया,पीयूष पाण्डेय,सूरज सिंह,धीरेन्द्र मिश्र,बृजेश मिश्र,मनोज द्विवेदी,सुनील शुक्ल,आदि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Tags:
allahabad
