साईं में बहुत से लोगों की आस्था है और उनका मानना है कि साईं उन पर कृपा करते हैं. कई लोगों का कहना है कि उन्होंने कई चमत्कार किए है, लोगों की मदद की और उनको बीमारियों से मुक्त कराया. बहुत से लोगों का तो ये भी कहना है कि वे आज भी साईं के चमत्कारों को महसूस करते हैं. कुछ पुराने लोगां की माने तो साईं कभी भी भगवान कहलाना पसंद नहीं करते थे. आपने भी साईं के बारे में बहुत सी कहानियां सुनी होंगी, लेकिन आज हम आपको साईं के बारे में कुछ अनजानी बातें बताने जा रहे हैं...
1. साईं बाबा के मंदिर सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिका, ब्रिटेन, पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग जैसे देशों में भी हैं. शिर्डी साईं संस्थान भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है.
2. साईं हमेशा जरूरतमंदों की सहायता करते थे, जिसे लोग चमत्कार का नाम देते थे, लेकिन साईं ने कभी भी कुछ दिखावे के लिए नहीं किया. साईं का असल नाम किसी को भी नहीं पता. वे तो फकीरों की जिंदगी जीते थे और लोगों को धार्मिक ग्रंथों से उपदेश देते थे.
3. इस बात की भी किसी को कोई जानकारी नहीं कि साईं किस धर्म से वास्ता रखते थे. कुछ लोग उन्हें हिन्दू नहीं मानते, क्योंकि लोगों का मानना है कि हिन्दू धर्म में सभी भगवानों के कान में छेद थे, लेकिन साईं के कान में नहीं थे.
4. वहीं उनका जन्म ब्राह्मण परिवार में हुआ, इसलिए कुछ लोग उन्हें ब्राह्मण कहते हैं, लेकिन साईं के अनुसार उन्हें एक फक़ीर को दे दिया गया था, जिसने उन्हें लगभग पांच सालों तक इस्लामिक आस्था से पाला. साईं बाबा मंदिरों में अल्लाह के बारे में गाते थे और मस्ज़िदों में जाकर ईश्वर की आराधना किया करते थे.
5. साईं के लिए परमात्मा एक ही था. लगभग पांच सालों तक साईं नीम के पेड़ के नीचे रहे और इस दौरान वे कभी-कभी शिर्डी के आसपास के जंगलों में घूमने चले जाया करते थे.
6. साईं से जुड़ा यह किस्सा भी गजब रहा. एक बार शिर्डी में कुछ भक्तों ने बाबा से तस्वीर लेने की इजाजत मांगी. लेकिन साईं ने मना कर दिया. बहुत कहने पर साईं ने पैरों की तस्वीर लेने की हामी भरी, फिर भी भक्तों ने उनकी पूरी तस्वीर ली, लेकिन डेवलप करने के बाद तस्वीर में उनके पैर ही आए.
7. 'सबका मालिक एक'. इनमें से कुछ तथ्य आपको बेशक नहीं पता होंगे. साथ ही मुझे पूरा विश्वास है कि ये तथ्य जानकर साईं की महानता पर आपका विश्वास और भी बढ़ गया होगा.
Tags:
dharm karm


